महासमुंद में उड़ान की नई ब्रांच बहुत जल्द ,फैकल्टी की भर्ती शुरु

रायपुर। प्रतियोगी परीक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त उड़ान आईएएस एकेडेमी बहुत जल्द महासमुंद में अपनी नई शाखा शुरु करने जा रही है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा के क्षेत्र में बतौर फैकल्टी (शिक्षक) करियर बनाना चाहते हैं तो यहां आपके पास सुनहरा मौका है। इसमें महासमुंद में निवासरत प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा रही है।
स्थानीय युवाओं को मौका
उड़ान आईएएस एकेडेमी के डायरेक्टर एवं फाउंडर श्री अंकित अग्रवाल ने बताया कि महासमुंद में उड़ान की नई शाखा बहुत जल्द शुरु की जाएगी। इसके लिए फैकल्टी टीम तैयार की जा रही है। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव रखने वाले स्थानीय युवाओं को मौका दिया जाएगा।
सब्जेक्ट : जीएस,मैथ्स और सीजी
वर्तमान में तीन विषयों के लिए फैकल्टी रिक्र्टूमेंट किया जा रहा है। ये विषय हैं- (1). सामान्य अध्ययन, (2). गणित और (3). छत्तीसगढ़। इन विषयों में बेहतर पकड़ रखने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसमें सीजी पीएससी मेंस और इंटरव्यू दिए उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इंटरव्यू के बेस पर सलेक्शन
उड़ान में फैकल्टी बनने के इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2024 तक मोबाइल नंबर-9685778777 में अपना बायोडाटा वॉट्सअप कर सकते हैं। स्क्रूटनी के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। संस्थान द्वारा आयोजित इंटरव्यू पास करने के बाद उम्मीदवार फैकल्टी के रूप में उड़ान का हिस्सा बन पाएंगे।
