करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स के सवालों से परखिए अपनी तैयारी

खिलेश्वर रक्सेल@ रायपुर। प्रतियोगी परीक्षा में करेंट अफेयर्स का अपना एक विशेष महत्व है। पीएससी और व्यापमं द्वारा आयोजित शायद ही कोई ऐसी भर्ती परीक्षा हो जिसमें करेंट अफेयर्स से प्रश्न ना पूछे जाते हों। विशेषज्ञों के अनुसार करेंट अफेयर्स की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका बाकी विषयों के साथ इसे थोड़ा-थोड़ा पढ़ते चले। फिर वह तरीका दैनिक हो, सप्ताहिक हो या मासिक। करेंट अफेयर्स आपकी तैयारी का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए। आपकी तैयारी को बेहतर बनाने प्रस्तुत है नॉलेज कैप्सूल द्वारा अप्रैल 2024 का करेंट अफेयर्स। यह एमसीक्यू बेस्ड है। इसे पढ़िए और अपनी तैयारी को मजबूत बनाइए।
