अपकमिंग एग्जामछग व्यापमं
सीजी सेट 21 जुलाई को, ऑनलाइन एप्लीकेशन कल से

खिलेश्वर रक्सेल@रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल 13 मई 2024 (सोमवार) से बहुप्रतिक्षित राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करने जा रहा है। आवेदन 09 जून 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन में 10 जून से 12 जून के मध्य त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। इसमें पहली पाली में (सुबह 10 से 11:15 तक) प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय पाली में (दोपहर 02 से 04 :15) द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। उल्लेखनीय है कि अस्टिटेंट प्रोफेसर की पात्रता हेतु राज्य स्तर में राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) का आयोजन किया जाता है। मालूम रहे कि राज्य में अस्टिटेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती (2 हजार से ज्यादा) आने वाली है।

