छग व्यापमं
एडीईओ एग्जाम : उड़ान आईएएस एकेडेमी के प्रतिनिधि मंडल ने व्यापमं में सौंपा ज्ञापन
नया रायपुर स्थित व्यापमं दफ्तर में परीक्षा नियंत्रक से मुलाकत कर अभ्यर्थियों का पक्ष रखा
खिलेश्वर रक्सेल@रायपुर। सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा परिणाम में सामने आई विसंगतियों को लेकर उड़ान आईएएस एकेडेमी प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को व्यापमं परीक्षा नियंत्रक डॉ. हिमांशु अग्रवाल से मुलाकात की। नया रायपुर स्थित व्यापमं कार्यालय में उड़ान आईएएस एकेडेमी के डिप्टी डायरेक्टर श्री रवि गोयल एवं असिस्टेंट डायरेक्टर सुधीर वर्मा ने परीक्षा नियंत्रक श्री अग्रवाल को एडीईओ परीक्षा परिणाम में सामने आई विसंगतियों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जारी एडीईओ परीक्षा परिणाम में 12 प्रश्न विलोपित , 6 प्रश्नों के एक से अधिक सही उत्तर और 3 प्रश्नों के अंतिम उत्तर बदले गए हैं। इसे लेकर प्रदेशभर के अभ्यर्थियों में रोष है।
