सीजी प्रीबीएड स्पेशल पार्ट-01..पढ़िए वर्ष 2018 से 2023 तक सामान्य ज्ञान से आए 100 प्रश्न

खिलेश्वर रक्सेल@रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं का सिलसिला इस माह शुरु होने जा रहा है। इसमें बहुप्रतीक्षित प्रीबीएड एग्जाम 30 जून (रविवार) को आयोजित किए जाएंगे। विगत वर्षों में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की है। यही वजह है कि प्रदेश के युवाओं में बीएड और डीएलएड का क्रेज बढ़ा है।बहरहाल प्रीबीएड में शामिल होने जा रहे अर्भ्यियों हेतु विगत 5 वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को खंडवार प्रस्तुत किया जा रहा है। इसकी पहली कड़ी के रूप में आज सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं। उम्मीद है इससे आपको तैयारी में मदद मिलेगी।
एग्जाम पैटर्न में दें ध्यान : रवि गोयल
प्रतियोगी परीक्षा एक्सपर्ट्स श्री रवि गोयल के अनुसार अभ्यर्थी को प्रीबीएड एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रश्नों की विविधता और उनके स्तर को समझना जरूरी है। एग्जाम और क्वेश्चन का पर्टन समझकर तैयारी को आगे बढ़ाए। बीएड की सीटों के मुकाबले उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को पूरा वक्त दें तभी अच्छी रैंक ला पाएंगे।
