सब इंस्पेक्टर परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने बांटे अनुभव

इम्पोर्टेंट न्यूज
For you..With you..Always

रायपुर। ‘’मेहनत का दूसरा विकल्प नहीं है। आज आपके द्वारा की गई मेहनत आने वाले कल में आपको किसी ना किसी रूप में अवश्य सफलता दिलाएगी।‘’ यह बातें शनिवार को रायपुर स्थित उड़ान आईएएस एकेडेमी में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में चयनित  सफल उम्मीदवारों ने कहीं। परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों की भीड़ से खचाखच भरे लोकायन भवन में आयोजित सेमिनार में उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में अभ्यर्थियों ने परीक्षा से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। प्रारंभिक परीक्षा से लेकर साक्षात्कार तक उनका सफर कैसा रहा? परीक्षा परिणाम जारी करने शासन-प्रशासन के समक्ष किस प्रकार मांग रखी। सब-इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी से अंतिम परीक्षा परिणाम जारी होने तक निजी जीवन में कितनी कठिनाइयों का सामना किया? उनसे कैसे उभरे? यह तमाम अनुभव सफल अभ्यर्थियों से विद्यार्थियों को सुनने और जानने मिला।

सेमिनार में अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर परीक्षा में चयनित सफल अभ्यर्थी रहीं श्रृद्धा कर्ष, देवकी रावते, निधि गुप्ता, हसनैन रजा, शिवेन्द्र सिंह एवं विकास देवांगन ने परीक्षा की तैयारी से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। परीक्षा की तैयारी के दौरान होने वाली गलतियों से बचने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की परीक्षा आपके शारीरिक और मानसिक दोनों का इम्तिहान है। अंतिम चयन के लिए दोनों ही स्तर पर आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। इस अवसर पर उड़ान आईएएस एकेडेमी के डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस विभाग की परीक्षा बाकी परीक्षाओं की तुलना में क्यों और कैसे कठिन है। उन्होंने बताया कि यूपीएससी-पीएससी में परीक्षा के तीन चरण (प्रिलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू) होते हैं जबकि पुलिस विभाग की परीक्षा पांच चरणों (शारीरिक नापजोख, प्रिलिम्स, मेंस, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू) में होती है। इस मायने में यह परीक्षा बाकी की तुलना में काफी अलग और अपने आप में कठिन है लेकिन याद रखें मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। आप जब पूरे लगन और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करते हैं तब आपका चयन निश्चित है। सेमिनार में संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर श्री रवि गोयल सर ने पुलिस विभाग की परीक्षा के लिए विशेष रणनीति की आवश्यकता पर जोर देते हुए सिलेबस पर फोकस करने और निरंतर अभ्यास पर केन्द्रित होने की बात कही। उन्होंने संस्थान द्वारा एसआई परीक्षा की तैयारी में किए जा रहे नवाचार से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभकांत साहू एवं आभार प्रकट खिलेश्वर रक्सेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान की सीनियर फैकल्टी श्री ऋषि  साहू, श्री रूपेश साहू, टेक्नीकल हेड महेन्द्र पाड़े समेत बैक ऑफिस स्टाफ तोष, परमेश्वर, राकेश एवं लता साहू उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *