सीजी प्री-बीएड स्पेशल पार्ट-02..पढ़िए वर्ष 2018 से 2023 तक हिन्दी भाषा के 50 प्रश्न

खिलेश्वर रक्सेल@रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की बहुप्रतिक्षित प्रीबीएड परीक्षा 30 जून को आयोजित होने जा रही है। 100 अंक की इस परीक्षा में 10 अंक के प्रश्न हिन्दी भाषा से पूछे जाएंगे। इसमें हिन्दी भाषा से अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, मुहावरे, पर्यायवाची शब्द, संधि, समास से प्रश्न पूछे गए हैं। नॉलेज कैप्सूल स्पेशल सीरीज के तहत यहां विगत 5 वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को पीडीएफ में उत्तर सहित प्रस्तुत किया जा रहा है। उम्मीद है हमारा यह प्रयास अभ्यर्थियों की तैयारी में सहायक साबित होगा।
हिन्दी स्कोरिंग सब्जेक्ट : सुधीर सर
हिन्दी भाषा के विषय विशेषज्ञ श्री सुधीर वर्मा सर के अनुसार प्रीबीएड एग्जाम में हिन्दी भाषा के खंड से 10 अंक प्रश्न पूछे जाते हैं। एक बेहतर रणनीति से इसमें अच्छा स्कोर किया जा सकता है। पिछले वर्षों के प्रश्नों के अध्ययन तैयारी में सहायक सिद्ध होते हैं। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर और उनकी विविधता मालूम चलती है।
