इम्पोर्टेंट न्यूज

परीक्षा में चयन हेतु एक अंक भी महत्वपूर्ण, सफलता के लिए मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं : एसएसपी डॉ. लाल उमेद

For you..With you..Always

रायपुर। प्रत्येक परीक्षा आपके धैर्य और परिश्रम का इम्तिहान लेती है। अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर की गई प्रत्येक मेहनत जीवन के किसी ना किसी चरण में अवश्य काम आती है। एक अभ्यर्थी के रूप में किया गया संघर्ष ही आपके व्यक्तित्व को निखारता है। बस हिम्मत ना हारें, बड़े सपने देँखे उनके सच होने का भरोसे रखे। यह बाते मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. लाल उमेद (एसएसपी रायपुर) ने कहीं। मौका था उड़़ान आईएएस एकेडेमी रायपुर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का। लोकायन भवन रजबंधा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीजीपीएससी एडीआई परीक्षा में चयनित प्रदेशभर के अभ्यर्थी सम्मानित किए गए।

गेम चेंजर हैं एक अंक

अपने संबोधन में डॉ. सिंह ने स्वंय का उदाहरण देकर बताया कि परीक्षा के नतीजों में एक अंक कितना असर डालता है। मेडिकल एन्ट्रेंस एग्जाम में एक अंक की कमी के कारण उन्हें एमबीबीएस की जगह वेटनरी अलॉट हुआ और पीएससी में एक अंक कम रहने से उन्हें डिप्टी कलेक्टर की जगह डीएसपी की पोस्ट प्राप्त हुई लेकिन इसके बाद जिंदगी में परिश्रम, धैर्य और लगन के प्रति उनका नजरिया सदैव सकारात्मक रहा। उन्होंने बताया कि उनके जीवन में प्रसिद्ध किताब ’द सिक्रेट’ का गहरा असर देखने मिला। आकर्षण का सिद्धांत सदैव काम करता है। आप जैसा सोचते हैं आपके लिए कुदरत वैसी ही चीजें तैयार करती है। डॉ. सिंह ने बताया कि कभी उन्होने अपने घर को देखकर कहा था कि एक दिन यह एसपी बंगला होगा और उनका यह कहा और सोचा हुआ आज साकार हो चुका है। अत: अर्भ्यियों को अपनी मेहनत और सपने में यकीन होना चाहिए।

पुलिस भर्ती में जुगाड़ नहीं

मंच से अभ्यर्थियों की हौसला अफजाई करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी हुई। चूंकि वे स्वंय चयन समिति का हिस्सा थे इसलिए इस बात को पूरे दावे के साथ कह सकते हैं एसआई भर्ती में कोई जुगाड़ नहीं चला। हमने परीक्षा के समस्त चरणों की रिकार्डिंग रखी हुई है। किसी भी व्यक्ति को कोई शक अथवा संदेह हो तो वह देख सकता है। अत: आप सभी अपनी मेहनत पर भरोसा रखे। पुलिस  की भर्ती परीक्षा में बैकडोर एन्ट्री पॉसिबल नहीं है।

कार्यक्रम में उड़ान आईएएस एकेडेमी के फाउंडर-डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने युवाओं आगामी परीक्षाओं के लिए अभी से जी-तोड़ मेहनत करने प्रेरित किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि एक उम्मीदवार को परीक्षा का इंतजार किए बगैर अपनी तैयारी को निरंतर बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर रवि गोयल और प्रधान संपादक (पब्लिकेशन हेड) खिलेश्वर रक्सेल ने भी युवा अभ्यथिर्यों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर वर्मा ने किया। कार्यक्रम में सीनियर फैकल्टी, स्टाफ समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button