अन्य जानकारी

स्व.बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में विद्यार्थियों ने दिखाया कौशल

For you..With you..Always

कुम्हारी/दुर्ग : स्व.बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में 11. 12.2024 से 14.12.2024 तक सांस्कृतिक समिति एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों के कौशल को निखारने हेतु किया गया ,जिसमें विभिन्न साहित्यक कार्यक्रम केशसज्जा ,मेहंदी , कोलॉज ,कबाड़ से जुगाड़ ,तात्कालिक भाषण ,वाद- विवाद प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता के साथ-साथ सुशासन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया के मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापकगण द्वारा ही निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया।

इस कड़ी में खेलकूद प्रभारी व अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में रस्सीकूद, फुगड़ी ,खो – खो, कुर्सी दौड़ ,तवा फेक, गोला फेक ,बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल इत्यादि खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ी विद्यार्थियों ने अपने हुनर की चमक बिखेरी और शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए सहायक प्राध्यापकगण ने भी कुर्सी दौड़ में खेलकर अपनी सहभागिता दी।

पूरे कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) सोनिता सत्संगी द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, कर्मचारीगण व छात्र – छात्राएं एवं आसपास के नागरिकजन उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button