हॉस्टल वॉर्डन एग्जाम : एक पद के लिए 2066 उम्मीदवार, व्यावसायिक परीक्षा मंडल को रिकार्ड 6.20 लाख आवेदन प्राप्त हुए

रायपुर. हॉस्टल वार्डन एग्जाम प्रदेश का सबसे बड़ा इम्तिहान बनने जा रहा है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल को 300 पदों की भर्ती के लिए 6.20 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं यानी एक पद के लिए 2066 उम्मीदवारों के बीच स्पर्धा होगी। यह पहला मौका है जब किसी भर्ती परीक्षा में इतनी संख्या में राज्य से उम्मीदवार सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ मे्ं राज्य के युवाओं हेतु व्यापमं और पीएससी के आवेदन निशुल्क हैं।
कम्प्यूटर है गेम चेंजर हॉस्टल वार्डन एग्जाम परीक्षा कुल 100 अंक की होगी। इसमें सर्वाधिक 30 अंक कम्प्यूटर के हैं। इसमें 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कम्प्यूटर में 50 प्रतिशत से कम अंक होने पर अभ्यर्थी सलेक्शन की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।
जुलाई-अगस्त में परीक्षा संभव
लोकसभा चुनाव (आचार संहिता) के मद्देनजर परीक्षा जुलाई में आयोजित किए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई 2024 को व्यापमं सेट परीक्षा आयोजित करेगा। ऐसे में हॉस्टल वार्डन एग्जाम जुलाई के तीसरे-चौथे हफ्ते या फिर अगस्त में होगी।
सेंटर की किल्लत
ऑनलाइन आवेदन में जिस प्रकार परीक्षा शहर के चयन हेतु कुछ जिलों की उपलब्धता को बीच में हटाया गया है। इससे स्पष्ट है कि आवेदन उम्मीद से ज्यादा आ गए हैं। ऐसे में व्यापमं को सभी जिलों में परीक्षा आयोजित करने ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।
कम्प्यूटर,गणित और बाल मनोविज्ञान इम्पोर्टेंट
हॉस्टल वार्डन परीक्षा में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसमें सिलेबस के प्रत्येक भाग की मजबूती से तैयारी करनी होगी। इसमें गणित, कम्प्यूटर और बाल मनोविज्ञान मह्तवपूर्ण भूमिका निभाएंगे अत: जरूरी है कि अभ्यर्थी इनकी तैयारी बहुत अच्छे से करें। ये तीनों सेक्शन से 65 फीसदी प्रश्न पूछे जाएंगे इसलिए तैयारी के दौरान इनका विशेष ध्यान रखें।
श्री रवि गोयल , सब्जेक्ट एक्सपर्ट, प्रतियोगी परीक्षा
