अपकमिंग एग्जाम

जानिए हिन्दी भाषा के कौन से प्रश्न सही बनाने पर ब्रेक हुआ सीजी टीईटी एग्जाम

For you..With you..Always

खिलेश्वर रक्सेल। रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रदेश में अर्भ्थियों की सफलता का दर बेहद कम रहा है। वर्ष 2011 से 2022 के दौरान कुल 7  बार व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने यह परीक्षा आयोजित की है। इसमें   7 से 15 फीसदी उम्मीदवारों को ही सफलता हासिल हुई है। राज्य शासन की घोषणा अनुसार इस साल बड़ी संख्या में शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों में भर्ती होगी।

टीईटी में पौने 5 लाख उम्मीदवार

इससे पहले व्यापमं 23 जून 2024 को राज्य शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी टेट आयोजित करेगा। इस साल व्यावसायिक परीक्षा मंडल को टीईटी के लिए प्राइमरी 1,80,000 और मिडिल के लिए 2,95,000 आवेदन प्राप्त हुआ है। इस प्रकार प्राइमरी और मिडिल मिलाकर कुल पौने 5 लाख उम्मीदवार टीईटी में सम्मिलित होंगे।

नॉलेज कैप्सूल स्पेशल सीरिज

टीईटी के अभ्यर्थियों को विगत सात परीक्षाओं के प्रश्नों को जानकारी हो सके इस हेतु नॉलेज कैप्सूल की यह स्पेशल श्रृंखला प्रारंभ की जा रही है। इसमें हम विषयवार (हिन्दी,इंग्लिश, सीडीपी और एन्वायरमेंट) सात परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को पीडीएफ के रूप में साझा करेंगे। उम्मीद है आगामी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को इससे मदद मिलेगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button