क्या आप धमतरी में रहते हैं ? आपके पास है उड़ान आईएएस एकेडेमी से जुड़ने का अवसर



रायपुर। प्रतियोगी परीक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त उड़ानआईएएस एकेडेमी बहुत जल्द धमतरी में अपनी (ब्रांच) शुरु करने जा रही है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा के क्षेत्र में बतौर फैकल्टी (शिक्षक) करियर बनाना चाहते हैं तो यहां आपके पास सुनहरा मौका है। उड़ान आईएएस एकेडेमी ने धमतरी ब्रांच के लिए फैकल्टी रिक्रूटमेंट शुरु किया है। इसमें धमतरी में निवासरत प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार जुड़ सकते हैं।
इन्हें मिलेगी जॉब
उड़ान आईएएस एकेडेमी के डायरेक्टर एवं फाउंडर श्री अंकित अग्रवाल ने बताया कि धमतरी में उड़ान की नई शाखा शीघ्र प्रारंभ हो रही है। इसके लिए फैकल्टी की टीम गठित की जा रही है। इसमें स्थानीय युवाओं को मौका दिया जा रहा है जो इस फील्ड से जुड़े रहे चुके हैं।
तीन विषयों के लिए भर्ती
वर्तमान में तीन विषयों के लिए फैकल्टी रिक्र्टूमेंट किया जा रहा है। ये विषय हैं- (1). सामान्य अध्ययन, (2). गणित और (3). छत्तीसगढ़। इन विषयों में बेहतर पकड़ रखने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसमें सीजी पीएससी मेंस और इंटरव्यू दिए उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन
बतौर फैकल्टी टीम उड़ान का हिस्सा बनने के इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2024 तक मोबाइल नंबर-9685778777 में अपना बायोडाटा वॉट्सअप कर सकते हैं। स्क्रूटनी के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। संस्थान द्वारा आयोजित इंटरव्यू पास करने के बाद उम्मीदवार फैकल्टी के रूप में उड़ान का हिस्सा बन पाएंगे।
