उड़ान आईएएस एकेडेमी में कटेंट डेव्लपर के 2 पदों में निकली भर्ती, 28 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन


रायपुर. सिविल सर्विस की तैयारी हेतु प्रसिद्ध उड़ान आईएएस एकेडेमी ने वेकेंसी घोषित की है। उड़ान के फाउंडर एवं डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने बताया कि संस्थान में लगातार भर्तियां की जा रही है। इस कड़ी में वर्तमान में संस्थान में कटेंट डेव्लपर/कॉपी चेकर के कुल 2 पदों में भर्ती होगी। ये नियुक्तियां लोकायन भवन, रजबंधा मैदान रायपुर स्थित उड़ान हेड ऑफिस के लिए हैं।
न्यूनतम योग्यता
कटेंट डेव्लपर/कॉपी चेकर के पदों में भर्ती हेतु ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिन्होंने 2 बार सीजी पीएससी मेंस एग्जाम दिया हो और प्रतियोगी परीक्षा की फील्ड में तैयारी करते उन्हें न्यूनतम 3 वर्ष हो चुका हो। भर्ती में ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी हिन्दी और इंग्लिश मिडियम में अच्छी कमांड हो।
वर्क प्लेस रायपुर
कटेंट डेव्लोपर/कॉपी चेकर के पद हेतु नियुक्त उम्मीदवार को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर सैलरी दी जाएगी। इसमें अभ्यर्थियों का वर्क प्लेस रायपुर होगा। सैलरी और वर्कप्लेस में संस्थान आवश्यकतानुसार परिवर्तन कर सकेगा।
ऐसे करें आवेदन
जॉब के इच्छुक उम्मीदवार मोबाइल नंबर-9685778777 (खिलेश्वर रक्सेल, रिक्रूटमेंट इंचार्ज) पर दिनांक 28 अप्रैल 2024, रविवार, शाम 5 बजे तक अपना बायोडाटा/सीवी भेज सकते हैं। स्क्रूटनी उपरांत इंटरव्यू हेतु चयनित होने पर संस्थान द्वारा उम्मीदवारों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा।
