अपकमिंग एग्जाम
नेट के लिए आवेदन अब 15 मई तक

खिलेश्वर रक्सेल@रायपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। नेट के आवेदन अब 15 मई तक भरे जा सकेंगे। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी। आवेदन में 18 से 20 मई के दौरान सुधार किया जा सकेगा। यह पहला मौका है जब जेआरएफ, नेट के साथ –साथ पीएचडी प्रवेश की पात्रता भी इसी एग्जाम से मिलेगी। नेट एग्जाम 18 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा अलग-अलग 83 विषयों के लिए ली जाएगी। गौरतलब है कि इस बार एग्जाम सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) के बजाय ऑफ लाइन यानी पेन-ओएमआर से होगा।

