अपकमिंग एग्जामछग व्यापमं
टीईटी परीक्षा पार्ट-03 पढ़िए सीडीपी से पूछे गए सभी प्रश्न

खिलेश्वर रक्सेल
रायपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। करीब 50 दिन बाद 23 जून 2024 को व्यावसायिक परीक्षा मंडल टीईटी परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा 150 अंक की होगी। इसमें 30 अंक का हिस्सा सीडीपी (चाइल्ड डेवेल्पमेंट पैडागौजी) यानी बाल विकास शिक्षा शास्त्र का होगा। अभ्यर्थियों की तैयारी के लिए यहां विगत वर्षों में हुए टीईटी एग्जाम में सीडीपी सेक्शन से पूछे गए प्रश्नों को प्रस्तुत किया जा रहा है। उम्मीद है नॉलेज कैप्सूल का यह प्रयास अभ्यर्थियों की तैयारी में सहायक साबित होगा।
