करेंट अफेयर्स
छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल विस्तार..जानिए कौन बने छत्तीसगढ़ के नए स्कूल शिक्षा मंत्री और किन्हें मिली पर्यटन की जिम्मेदारी

खिलेश्वर रक्सेल@रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन में बहुप्रतिक्षित मंत्रीमंडल का बुधवार अंतत: विस्तार हो गया। मंत्रीमंडल में नए चेहरों को लेकर लंबे समय से अटकलों का दौर जारी था। आज तीन मंत्रियों की शपथ के साथ ही यह सस्पेंस भी खत्म हो गया। मंत्रीमंडल विस्तार में पहली बार मंत्रीमंडल में सम्मिलित हुए गजेन्द्र यादव को स्कूल शिक्षा विभाग सौंपा गया है।
पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी राजेश अग्रवाल को दी गई है। वहीं कौशल विकास विभाग गुरु खुशवंत साहेब को आबंटित किया गया है। तीन नए सदस्यों के बाद छत्तीसगढ़ शासन में मंत्रीमंडल में कुल 14 मंत्री हो गए हैं।
नए मंत्रीमंडल संबंधी पीडीएफ..छग शासन- मंत्री मंडल अगस्त-2025
