अपकमिंग एग्जाम
अपकमिंग एग्जाम : सीजी पीएससी मेंस 24 जून से

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 24 से 27 जून 2024 तक मुख्य परीक्षा (मेंस एग्जाम) आयोजित करेगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 02 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। 242 पदों के लिए इस बार 3597 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
