यूपीएससी के लिए दिल्ली जाना जरुरी नहीं, अब रायपुर में तैयारी संभव

उड़ान आईएएस एकेडेमी में सेमिनार का आयोजन, दिल्ली के एक्सपर्ट्स ने साझा किया अनुभव

रायपुर। उड़ान आईएएस एडमिनिस्ट्रेटिव एकेडेमी रायपुर में रविवार को सिविल सर्विस की तैयारी हेतु सेमिनार का आयोजन हुआ। रजबंधा मैदान स्थित लोकायन भवन में हुए इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में दिल्ली के सीनियर फैकल्टी एम.एम. आलम, नदीम खान एवं डॉ. योगेश्वर मिश्रा ने अभ्यर्थियों को संबोधित किया। श्रा आलम ने बताया कि सिविल सर्विस की तैयारी के लिए सही गाइडेंस आवश्यक है। यह तैयारी परिश्रम और धैर्य मांगती है। दिल्ली की फैकल्टी श्री खान ने बताया कि यूपीएससी एग्जाम के टॉपर कोई अलग तरह के नहीं होते वे आप जैसे ही सामान्य अभ्यर्थी होते हैं। परीक्षा के प्रति उनकी लगन और मेहनत उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। विषय विशेषज्ञ डॉ. योगेश्वर मिश्रा ने बताया कि यूपीएससी में छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी साल दर साल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ष 2009 में छत्तीसगढ़ की किरण कौशल ने यूपीएससी में तीसरा रैंक हासिल किया था। यह बताता है कि हिन्दी माध्यम से और छत्तीसगढ़ राज्य की पृष्ठभूमि का अभ्यर्थी भी कठिनतम माने जाने वाली इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकता है। सेमिनार में फैकल्टी टीम के सदस्य निखिल अग्रवाल ने बताया कि उड़ान आईएएस एकेडेमी द्वारा 4 मार्च से यूपीएससी की इवनिंग बैच (शाम साढ़े 4 बजे से ) रजबंधा मैदान ,रायपुर स्थित हेड ऑफिस में प्रारंभ की जा रही है। इसमें फाउंडर एवं डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर और दिल्ली के विषय विशेषज्ञों की पूरी टीम अभ्यर्थियों का मागदर्शन करेगी। कार्यक्रम का संचालन उड़ान आईएएस एकेडेमी में प्रधान संपादक खिलेश्वर रक्सेल ने किया। इस अवसर पर संस्थान के हर्षित सर, सौरभकांत साहू, राजेश साहू सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एवं पालक उपस्थित थे।
