उड़ान आईएएस एकेडेमी रायपुर में 01 मई से यूपीएससी की स्पेशल बैच, एक्सपर्ट्स करेंगे मार्गदर्शन

रायपुर। प्रतियोगी परीक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की अग्रणी संस्था उड़ान आईएएस एडमिनिस्ट्रेटिव एकेडेमी यूपीएससी मिशन-2025 प्रारंभ करने जा रही है। 01 मई 2024 से शुरु हो रही है यह फाउंडेशन बैच है। इसमें प्रिलिम्स कम मेन्स की रणनीति के साथ तैयारी करवाई जाएगी। इसमें यूपीएससी इंटरव्यू और मेंस का अनुभव रखने वाली फैकल्टी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करेगी।
आनलाइन-ऑफलाइन बैच
यूपीएससी की यह स्पेशल बैच शाम 05:30 से 08:30 तक उड़ान हेड ऑफिस (लोकायन भवन, रजबंधा मैदान) रायपुर में संचालित होगी। यह बैच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। इसमें अभ्यर्थियों को लेक्चसर्स की रिकार्डिंगी की फैसलिटी भी उपलब्ध होगी।
एक्सपर्ट्स की टीम
यूपीएससी मिशन-2025 बैच मूल रूप से आगामी वर्ष यानी 2025 में शामिल होने वाले युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह कोर्स लगभग15 माह का है। इसमें विषयवार एक्सपर्ट् फैकल्टी की मजबूत टीम है जो अभ्यर्थियों को उनके लक्ष्य प्राप्ति में मागदर्शन एवं सहायता करेगी। इनमें श्री अंकित अग्रवाल, श्री रवि सर, अरूण सर, संकल्प सर, सौमित्र सर, अभिषेक सर और अनीश सर सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के रूप में अभ्यर्थियों को गाइड करेंगे।
मिनिमम फीस
उड़ान के फाउंडर एवं डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल के अनुसार यूपीएससी मिशन-2025 की फीस दिल्ली और रायपुर की कोचिंग्स के मुकाबले बेहद कम रखी गई है। सभी वर्ग के युवाओं तक हमारी पहुंच हो सके इसलिए इस बैच की फीस 45000 रुपए निर्धारित की गई है। इसमें नियमानुसार 18 फीसदी जीएसटी का प्रावधान है। इस प्रकार कुल फीस 53100 रुपए है जो राजधानी के अन्य संस्थानों में संचालित यूपीएससी कोर्स की तुलना में करीब आधी है।
चयन होने तक निशुल्क मार्गदर्शन
पढ़ाई और तैयारी के दौरान अभ्यर्थियों पर वित्तीय भार ना आए इसलिए यूपीएससी बैच की फीस हेतु 3 इंस्टालमेंट की सुविधा रखी गई है। इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी तीन आसान किश्त में फीस का भुगतान कर सकेंगे। संस्थान प्रवेशितअभ्यर्थियों को फ्री स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाएगा। फाउंडर श्री अग्रवाल ने बताया कि एक बार कोर्स में प्रवेश लेने पर विद्यार्थी का चयन होने तक संस्थान द्वारा निशुल्क मार्गदर्शन (गाइडेंस) दिया जाएगा।
