नॉलेज कैप्सूल-करेन्ट अफेयर्स 01 से 07 अप्रैल 2024 (फर्स्ट वीक)

नॉलेज कैप्सूल-करेन्ट अफेयर्स, 01 से 07 अप्रैल 2024
(1). मियामी ओपन-> पुरूष युगल-> रोहन बोपन्ना+मैथ्यू एबडेन
(2).हॉकी प्लेयर ऑफ द ईयर-2023-> पुरुष- हार्दिक सिंह, महिला-सलीमा टेटे
(3). जस्टिस एट होम-> गांव-गांव में 22 भाषाओं ने कानून की जानकारी
(4). 01 अप्रैल- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस
(5). कोविड की तर्ज पर कौन सी बीमारी का टीका लगाया जाएगा- टीबी का
(6). छग से गुजरने वाली प्राइवेट किस रुट पर चलेंगी- मुंबई-हावड़ा और पुणे-हावड़ा
(7). केन्द्रीय जल आयोग के रिपोर्ट अनुसार देश के कितने गांवों पर जल संकट है-2,86,000
(8). चुनाव आयोग के यूथ ऑइकन कौन बने हैं- आयुष्मान खुराना
(9). ओलंपिक क्वालिफायर में किस वेटलिफ्टर ने कांस्य पदक जीता है- बिन्दिया रानी
(10). देश में पहली बार गाय के गोबर से फोमिंग एजेंट तैयार किया गया-आईआईटी इंदौर
(11).मिस्त्र के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं- अल सिसी (तीसरी बार)
(12). लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान- नगालैंड लोकसभा 91.77 प्रतिशत (वर्ष 2004)
(13). दुनिया का पहला तैरता शहर- द.कोरिया का बुसान नगर तट पर
(14). वर्ल्ड बैंक के अनुसार भारत की जीडीपी रहेगी-7.5 फीसदी
(15).प्लांट लोड फैक्टर (पीएलए) में देश में नंबर-1 कंपनी-छग पॉवर जनरेशन
(16). हाल ही में सेना में शामिल हुआ रक्षा कमांड सिस्टम- आकाशतीर
(17). अग्नि प्राइम परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज- 2000 किमी
(18). फीफा की ताजा रैकिंग में भारतीय टीम की रैकिंग-121
(19). कैंसर के उपचार के लिए देश की पहली स्वदेशी थेरेपी- टी कोशिका थेरेपी
(20). हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्थान के 75 वर्ष पूरे हुए हैं- नाटो (सदस्य संख्या
(21). देश की पहली महिला सीजेआई बन सकती है- जस्टिस बी.वी. नागरत्ना (वर्ष-2027 में)
(22). छग में आगजनी की बड़ी घटना हुई- रायपुर बिजली कंपनी के ट्रासंफार्मर गोदाम में
(23). छग में दूसरी वंदे भारत चलेगी- रायपुर से जबलपुर, पहली – बिलासपुर से नागपुर
(24). वर्तमान में देश में विदेशी मुद्रा भंडार कितना है-645.58 अरब डॉलर
(25). देश की सबसे लंबी सोलर क्रूज कहां संचालित हो रही है- कोच्चि (केरल)
(26). बीजापुर मुठभेड़ में मारा गया ईनामी नक्सली-कमांडर सागर (25 लाख का ईनाम था)
(27). कजाखिस्तान अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का पुरुष वर्ग का खिताब जीता-थारुन मन्नेपल्ली
(28). कजाखिस्तान अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का महिला वर्ग का खिताब जीता- अनुपमा उपाध्याय
(29). चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर रहेगी-4.5 प्रतिशत
(30). इस बीमारी की रोकथाम के लिए अब छह की बजाय एक टीका लगेगा-एनीमिया
